उमरिया । आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल बी एस जामोद एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाने हेतु निर्देश दिए गए गए है। जिसके परिपालन में खलेसर घाट उमरार नदी को स्वच्छ करने का अभियान चलाया गया। खलेसर घाट उमरार नदी में जलकुंभी, प्लास्टिक, तथा अन्य अपशिष्ट का जमाव हो गया था। स्वच्छता अभियान के तहत नदी में प्रतिदिन सफाई की गई जिसके परिणाम स्वरूप खलेसर घाट उमरार नदी को जलकुंभी, प्लास्टिक, तथा अन्य अपशिष्ट से मुक्त कर साफ कर दिया गया है। खलेसर घाट का पानी पहले की तरह स्वच्छ हो गया है ।