कलेक्टर ने ग्राम कोयलारी 63 में ग्रामीणों से की रूबरू चर्चा

 

उमरिया। जल जीवन मिशन के तहत कौडिया 63 में मिल रहा नल से शुध्द पेयजल उमरिया . कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत कोयलारी 63 में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में चर्चा की । इस दौरान कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत नल से जल उपलब्ध होने की जानकारी प्राप्त की, जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि नियमित रूप से नल से जल मिल रहा है। इसी तरह ग्राम के 18 हैंडपंपो में से 16 चालू है, जिसमे पानी आ रहा है। दो हैंडपंप भट गए है। ग्रामीणों ने कहा कि उचित मूल्य की दुकान से नियमित रूप से राशन प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले नमक के उपयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की , जिस पर ग्रामीणों द्वारा नमक के उपयोग करने पर दाल का पानी काला हो जाने की बात कही गई। कलेक्टर ने कहा कि वन्या प्लस नमक आयोडीन युक्त है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इसका सेवन करे, इसका कोई साइड इफेक्ट नही है। इसके साथ ही 2288 में से 1477 आयुष्मान कार्ड बनाये गए है । ग्राम में 278 पेंशनरों को विभिन्न पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, सी ई ओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी , डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, सहायक संचालक मत्स्य विभाग आशीष नायक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के के पांडेय, कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गजेंद्र गायकवाड़, कार्य पालन यंत्री आर ई एस, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post