निगम कर्मी से 4 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज


जांजगीर। नगर पंचायत अड़भार के पीएम आवास योजना शाखा में देखरेख का काम करने वाले कर्मचारी के खाते से किसी ठग ने यूपीआई के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में 4 लाख 14 हजार की ठगी कर ली। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अड़भार के वार्ड नंबर 8 निवासी पुष्पेंद्र कुमार श्रीवास नगर पंचायत अड़भार में पीएम आवास की देखरेख करते हैं। उसकी तीन बेटियां हैं, उनकी पढ़ाई व अन्य खर्च के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक अड़भार के अपने खाते में 4 लाख 15 हजार रुपए से कुछ अधिक रकम जमा करके रखी थी। 28 अप्रैल को किसी ने उसके एकाउंट से अलग-अलग किस्तों में 4 लाख 14 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। अब पुष्पेंद्र के खाते में केवल 1256 रुपए बचे हैं। उसने मालखरौदा थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post