लॉज में युवती से गैंगरेप: 3 पर मामला दर्ज

महासमुंद। बसना के एक लॉज में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मामले की शिकायत पर बसना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। 

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 28 दिसंबर 2023 को दोपहर करीब 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आरोपी लक्ष्मीधर साहू निवासी चांदन थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार, प्रीतम नायक निवासी निठोरा थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार तथा उनके एक अन्य साथी द्वारा पीडि़ता को बहला.फुसला कर अपने साथ बसना के गौरी लॉज ले जाकर दुष्कर्म किया है। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। मामले की रिपोर्ट 15 मई 2024 को बसना थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ  भादवि की धारा 376, डी 506 के तहत अपराध कायम किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post