बारात में गहनों-नकदी से भरा बैग पार करने वाले 3 चोर गिरफ्तार

 

रायपुर । राजधानी पुलिस ने शादियों में चोरी करने वाले तीन चोरों को पकड़ा है। बारातियों की भीड़ में घुसकर आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देते थे। तीनों आरोपियों के कब्जे से तीन लाख 20 हजार का सामान भी जब्त किया गया है। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, प्रार्थी ईश्वरी प्रसाद हरित ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि हर्षित नगर टाटीबंध का निवासी है। 30 अप्रैल को प्रार्थी और उसकी पत्नी भतीजे की शादी कार्यक्रम बारात में शामिल हुए थे। रात लगभग 8.30 बजे बारात लाखेनगर चौक पास पहुंची थी। बारात के दौरान बग्घी में विवाह से संबंधित सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी से भरा बैग रखा हुआ था। जब बैग को चेक करने बग्घी के पास आये तो बैग गायब था। किसी अज्ञात चोर ने बग्गी से नगदी और ज्वेलरी चोरी कर ली थी। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानीबस्ती में अपराध क्रमांक 198/24 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की घटना को गंभीरता से देखते हुए थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को जांच कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। बारात जिस जगह से निकली वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों की जाँच की गई। फुटेज में कुछ संदिग्ध बग्गी के पास खड़े दिखे। संदिग्धों के संबंध में टीम और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरी में संलिप्त लाखे नगर निवासी मोह. सैफी को पकड़कर कड़ाई से पूछातछ की। आरोपी ने अपने साथी शेख आलम उर्फ ठोला एवं शेख सोहेल उर्फ पैंतिस के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया। घटना में संलिप्त आरोपी शेख आलम उर्फ ठोला एवं शेख सोहेल उर्फ पैंतिस की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सोने के जेवरात तथा नगदी 3,20,000 रूपये जब्त कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई। आरोपियों द्वारा माह फरवरी 2024 में भी थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 155/24 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

शेख आलम उर्फ ठोला पिता शेख हैसेयर उम्र 23 साल पता ईदगाह भाटा तुर्की तालाब के पीछे फूल चादर वाले बब्लू भाई के घर के पास थाना आजाद चौक रायपुर।

मोहम्मद सैफी उर्फ रजा उम्र 20 पिता मोहम्मद सराफत लाखे नगर ईद गाह भाटा बड़ी ईदगाह रायपुर।

शेख सोहेल उर्फ पैतीस पिता शेख मुकद्दर उम्र 23 साल ईदगाह भाटा इस्लाम नगर रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, हरजीत सिंह, प्रशांत शुक्ला तथा थाना पुरानी बस्ती आर. सुनील शुक्ला एवं परदेसी कटारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post