हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे छग बीजेपी के 11 नेता

रायपुर। भाजपा ने कांग्रेस के 11 पूर्व नेताओं की एक टीम तैयार की है। ये वो नेता हैं जो विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इनमें ज्यादातर वो नेता भी शामिल हैं जिन्होंने कुमारी शैलजा के कामकाज पर सवाल उठाये थे। खासकर टिकट वितरण को लेकर। अब इन 11 नेताओं के टीम को भाजपा हरियाणा भेजने जा रही हैं। ये सभी सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी शैलजा के खिलाफ चुनावी प्रचार करेंगे। भाजपा ने इस टीम को “टीम 11” का नाम दिया हैं। बीजेपी ने इस टीम में जिन नेताओं को शामिल किया हैं उनकी लिस्ट भी जारी की है। हरियाणा जाकर कुमारी शैलजा की घेरेबंदी करने वाले पूर्व कांग्रेस नेताओं में कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, डॉ चुलेश्वर चंद्राकर, अर्जुन सिंह, अलोक पांडेय, उषा पटेल, वाणी राव, अजय बंसल, अनीता रावते और तुलसी साहू के नाम शामिल है।


Post a Comment

Previous Post Next Post