लोकसभा चुनाव : अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा जांच के लिए तिथि निर्धारित

जगदलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर विजय दयाराम के. द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा ) के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखांकन जांच हेतु तिथि निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत बस्तर में स्थापित निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण सेल में 05 अप्रैल को प्रथम,10 अप्रैल को द्वितीय और 16 अप्रैल को तृतीय व्यय लेखांकन जांच की जाएगी। उक्त निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे नियत स्थल पर उपस्थित होकर अपने निर्वाचन व्यय लेखा का जांच करवाने के लिए सभी अभ्यर्थियों को सूचना दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post