कड़ेनार के मतदान दलों की वापसी पर कलेक्टर ने किया स्वागत

कोण्डागांव। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण के मतदान के पश्चात् मतदान दलों की वापसी प्रारंभ हो गई है। सबसे पहले बेचा और कड़ेनार मतदान केन्द्र के मतदान अधिकारी हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचे। मंडी रोड स्थित आईटीबीपी के कैंप में बने हेलीपैड में वापसी के पश्चात् कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने मतदान अधिकारियों का स्वागत किया और उनके कुशलक्षेम के साथ ही कार्य के अनुभवों के संबंध में भी जानकारी ली। मतदान दल के अधिकारियों इस अवसर पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र में मतदान का दायित्व सौंपने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में लोकतंत्र के महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन किए जाने पर सुखद अनुभूति हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post