रायगढ़। ओडिशा में हुए नाव हादसे में मंत्री ओपी चौधरी ने शोक जताया है और कहा है कि रायगढ़ से लगे उड़ीसा में झारसुगुड़ा ज़िले के पत्थर सैनी में नाव पलटने की दुखद सूचना मिली, ईश्वर इस दुखद घटना में दिवंगत हुये लोगों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को धैर्य प्रदान करें और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। यह घटना बहुत ही दुःखद है और मेरी पूरी संवेदना प्रभावितों और उनके परिजनों के साथ है। हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है और उचित मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास करूंगा।