बीजापुर । बीजापुर जिला वन परिक्षेत्र होने के कारण आदर्श मतदान केंद्र को "पच्चटद वोटवाटड" की थीम में सजाया गया है। यह एक गोंडी शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ ग्रीन वोट देना होता है। प्राकृतिक सौंदर्य और बांस शिल्प कला और ताड़ी और सल्फी के पेड़ की पत्तियों के छांव के बीच मतदाताओं को भरी गर्मी में भी शीतलता का एहसास होगा ।
खूबसूरत सेल्फी जोन के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव में अपनी भागीदारी को मतदाता यादगार बना पाएंगे। गोबर से लिपाई और मटके का शीतल जल मतदाताओं को ग्रामीण परिवेश का एहसास दिलाएगा। जिले में पांच मतदान केंद्र क्रमशः जनपद पूर्व माध्यमिक शाला बीजापुर, कन्या प्राथमिक शाला बीजापुर, नवीन कन्या माध्यमिक शाला बीजापुर, कन्या प्राथमिक शाला भैरमगढ़, प्राथमिक शाला भवन गोटाईगुड़ा को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है।
आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार उपनिदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व एवं आदर्श मतदान केंद्र नोडल अधिकारी संदीप कुमार बलगा ने आवश्यक निर्देश दिए।