सूरजपुर । स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करने की दृष्टि से जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के माध्यम से अपने अभिभावकों को पत्र लिख कर मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के मार्गदर्शन में समस्त विकासखंड सूरजपुर 24384, रामानुजनगर 7986, प्रेमनगर 7538, भैयाथान 15126, ओड़गी 12012, से कुल योग 92,383 छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता करने हेतु अपने अभिभावकों को पत्र लिखा गया।
Tags
Chhattisgah featured