रायपुर, श्मशान घाट में शरारती तत्वों ने की आगजनी

रायपुर। रायपुर के कोटा श्मशान घाट में गुरुवार रात भीषण आग गई। श्मशान घाट प्रबंधक ने बोर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है। कुछ देर बाद फायर बिग्रेड की टीम सूचना मिलने पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया। मुक्ति धाम के संचालक विजय सिंह जडेजा ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हमें शक है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। जिसकी शिकायत करने हम सरस्वती नगर थाने पहुंचे हैं। रायपुर में बढ़ी आगजनी की घटना रायपुर में लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है। गुरुवार को शाम 7 बजे रायपुर सीएमएचओ दफ्तर के बाहर भी आग लग गई। स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना देकर बुलाया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post