महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त कल ट्रांसफर करेगी सरकार


रायपुर। महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त कब आएगी इसकी तारीख सामने आ चुकी है। इससे पहले कहा गया था कि, 1 अप्रैल को महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त आ जाएगी, लेकिन वित्तीय वर्ष के कारण आखिरी दिन बैंक बंद थे। इसी कारण से महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सके। वहीं अब महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी होने की तारीख सामने आ चुकी है। 

इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने केशकाल दौर के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख 12 हजार महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए भेज चुके हैं। पहली क़िस्त के रूप में कुल 655 करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं, वहीं अब दूसरी किश्त भी जल्द महिलाओं के खातों में भेजेंगे। 1 तारीख को छुट्टी होने के कारण 3 मार्च को 70 लाख 12 हजार से अधिक महिलाओं के खातों में दूसरी किश्त ट्रांसफर की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post