रायपुर। लोकसभा चुनाव में पैसों का दुरुपयोग या कोई भी गंभीर शिकायत होते इसकी सीधी शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त किए गए सेंट्रल ऑब्जर्वर से की जा सकती है। पर्यवेक्षक भी हर दिन सुबह आम लोगों से न्यू सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे। शिकायतों के लिए पर्यवेक्षकों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।
रायपुर लोकसभा में विधानसभा रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, अभनपुर के पर्यवेक्षक रोहन चंद ठाकुर (आईएएस) से सुबह 10 से 11 बजे तक न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन में मुलाकात करने के साथ ही मोबाइल नंबर 78470-48306 पर भी शिकायत की जा सकती है। विधानसभा धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर पश्चिम के लिए सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार (आईएएस) से मोबाइल नंबर 76470-46307 पर भी संपर्क किया जा सकता है। रायपुर उत्तर, आरंग के लिए रणविजय कुमार (आईआरएस) से भी सर्किट हाउस के अलावा मोबाइल नंबर 76470-46247 पर शिकायत की जा सकती है।