कटनी । जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी शिशिर गेमावत ने कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार की शाम मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत लोकतंत्र की मशाल प्रज्वलित की। इस दौरान परियोजना अधिकारी मृगेन्द्र सिंह, जिला परियोजना समन्वयक के.के. डहरिया, सहायक संचालक वनश्री कुर्वेती, प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात, जिला संयोजक पूजा द्विवेदी, विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्रा और अरविंद शाह, रामसुजान सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।