आज 27 अप्रैल राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश मीडिया प्रभारी और स्वर्णिम प्रभात सेवा संस्थान रायपुर के जिला अध्यक्ष चंद्र नारायण निर्मलकर जी के वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर के गढ़ कलेवा में साथियों ने उसे विवाह की वर्षगांठ पर बधाई दी और छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद भी लिया।
इस अवसर में सामाजिक साथी राजा निर्मलकर , चूड़ामणि निर्मलकर, दिनेश निर्मलकर , धीरज नाग, नीरज धीवर, भावना निषाद, छन्नू टंडन, गौरव दुबे, शैलेंद्री बारेठ साथी उपस्थित रहे।