मेरी टक्कर नरेंद्र मोदी से है, भाजपा प्रत्याशी से नहीं : कवासी लखमा

जगदलपुर । बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का कहना है कि, मेरी टक्कर भाजपा प्रत्याशी से नहीं है, बल्कि नरेंद्र मोदी से है। भाजपा संगठन से है। भाजपा प्रत्याशी को कोई नहीं जानता है। चुनाव में मुझे पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री केदार कश्यप , विधायक लता उसेंडी समेत भाजपा के लोगों का समर्थन मिल रहा है।

दरअसल, कवासी लखमा चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर पहुंचे थे। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि, महेश कश्यप को इनकी पार्टी के लोग ही नहीं जिताएंगे, क्योंकि इसने आज तक भाजपा का झंडा नहीं उठाया। इनके नेताओं को पता है कि अगर ये जीत गया तो इसके लिए दरी बिछानी पड़ेगी। महेश गागड़ा और कश्यप परिवार का आशीर्वाद मुझे मिलेगा।

जब लखमा से पूछा गया कि, विधानसभा में गुटबाजी देखने को मिली थी जिसका परिणाम हार मिला। तो क्या अब इस चुनाव में भी गुटबाजी है? जिसका जवाब देते हुए लखमा ने कहा कि, मैं मानता हूं सत्ता जब रहती है तो गुटबाजी होती है। लेकिन, अभी सिर्फ एक ही चेहरा है राहुल गांधी, भूपेश बघेल और दीपक बैज। गुटबाजी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post