विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग भूतेश्वर नाथ में पहली बार निकली भव्य पालकी

 


गरियाबंद 9/03/2024 :गरियाबंद में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात एवं पालकी निकाली गई।महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गरियाबंद मरौदा स्थित विश्व के सबसे विशाल शिवलिंग भूतेश्वरनाथ मंदिर से भोले की बारात एवं पालकी निकाली गई। पालकी पर सवार बाबा भोलेनाथ के साथ शिवगण और देवी देवताओं के सचेतन स्वरूप भोले की बारात में शामिल हुए।



दूल्हा बने शिवजी को सुसज्जित पालकी में विराजित कर सैकड़ों भक्तों ने कांधे पर लेकर मंदिर परिसर कि परिक्रमा की, इस दौरान भक्तों में भगवान की पालकी को उठाने की होड़ मची रही। भगवान भोलेनाथ की बारात में लोग नाचते-गाते रंग गुलाल उड़ाते चले वहीं जगह-जगह लोगों ने भोले बाबा के दर्शन किए। लोगों ने जगह-जगह प्रसाद वितरित कर भगवान भोलेनाथ की बारात का स्वागत किया। बारात में भगवान भोलेनाथ की भव्य झांकी भी शामिल रही। महादेव आस्था व विश्वास का केंद्र बना रहा पूरा ज़िला मुख्यालय भजन बोलबम सेवा समिति ी ओर से प्रभातफेरी के बाद शिव बारात निकाली गई पालकी के पश्चात महा आरती में मुख्य रूप से देवभोग जनपद अध्यक्ष नेहा सिंगल भी उपस्थित रही ।



यश मिश्रा ने बताया कि गरियाबंद भूतेश्वरनाथ से पालकी 4 बजे निकाली गई लगभग 4 किलोमीटर भोले की बारात में लोग पालकी उठा कर नाचते गाते साथ चल रहे है और 6 बजे गरियाबंद पहुँचे भोलबाबा की पालकी जिस मुहल्ले से गुजर रही है वहाँ शिवभक्त द्वारा बारात का भव्य स्वागत किया जा रहा है पूरे शहर में अभी पालकी भ्रमण किया जाएगा


आशुतोष सिंह राजपूत ने कहा बाबा भूतेश्वर नाथ में बोल बम सेवा समिति द्वारा पहली बार भव्य बारात एवं पालकी निकाली गई जिसमें हमारे सैकड़ो की संख्या में युवा शिव भक्त उपस्थित रहे यह हम सभी के लिए बहुत गौरव का विषय हैं कि जहां युवा पब और डिस्को जाने की जगह बाबा भोलेनाथ की बारात और सवारी में आना पसंद करते हैं यह कलयुग नहीं शिवयुग है


नेहा सिंगल ने कहा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कितना भव्य कार्यक्रम गरियाबंद में पहली बार देखने को मिला और यह आशा है कि समिति द्वारा बाबा भूतेश्वर की पालकी इसी तरह निरंतर हर साल निकाली जाएगी 


इस अवसर पर ये रहे उपस्थित यश मिश्रा अभिषेक तिवारी, शानू निकेश सिन्हा , आशुतोष सिंह राजपूत ( चिराग ठाकुर),आशीष सिन्हा , आशीष देवंशी, प्रांजल ठाकुर ,विकाश पाण्डेय , प्रियांशु तिवारी ,मानव निर्मलकर, नमन सेन, दानेंद्र चौहान, अंकित देवांगन, राहुल देवांगन, छैयंक सिन्हा,. प्रशांत राठौर, पियूष सिन्हा, अर्जुन ,आदर्श बागे, 

 बोल बम समिती एवं समस्त नगर वासी

1 Comments

  1. Sundarta very informative content. Your content helped me a lot. Sundarta Post

    ReplyDelete
Previous Post Next Post