रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 10 सेवाओं को “अनिवार्य सेवा” के रूप में अधिसूचित किया गया है। वे डाक मत पत्र से वोट डाल सकेंगे। डाकमत पत्रों के लिए अलग से स्ट्रांग रूम बनेगा। इसकी रिपोर्ट रोज केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी जाएगी।
इन 10 सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, आल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, मीडियाकर्मी जिन्हें प्राधिकार पत्र जारी किए जाएंगे एवं भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं सीईओ रीना बाबासाहेब कंगाले ने “अनिवार्य सेवाओं” के राज्य स्तरीय विभागीय नोडल अधिकारियों की बैठक में बताया कि इन सेवाओं के ऐसे कर्मचारी, जो अपनी शासकीय ड्यूटी के कारण मतदान दिवस को बूथों पर जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते है, केवल उनके लिए डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की जाती है।
ऐसे सभी कर्मियों को प्रारूप 12घ पर चुनाव अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के भीतर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन करना होता है।