दुर्ग जेल के अधिकारी पर हुई कार्रवाई, कैदियों को दे रहे थे वीआईपी सुविधा

 

दुर्ग। दुर्ग केंद्रीय जेल में छापा पड़ने के बाद शुक्रवार को राउंड अप ऑफिसर अशोक साव को हटा दिया गया है। वहीं कुख्यात अपराधी उपेंद्र सिंह उर्फ कबरा समेत दो को जेल ट्रांसफर भी किया गया है। बता दें कि छापामार कार्रवाई में पुलिस ने मोबाइल फोन और तंबाकू, गांजा समेत आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की थी। जेल अधीक्षक मनीष सांभरकर ने बताया कि राउंड अप ऑफिसर अशोक साव को राउंड अप से हटाकर जेजे शाखा में शिफ्ट किया गया है। कुख्यात उपेंद्र सिंह और चक्कर इंचार्ज कैदी रिंकू पांडे के जेल ट्रांसफर को उन्होंने रूटीन बताया है। गौरतलब है कि बुधवार को तड़के 4.45 बजे कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेंद्र शुक्ला समेत सवा सौ पुलिस कर्मियों की टीम ने जेल में दबिश दी थी। इस दौरान टीम को पूरे जेल की तलाशी के बाद कुछ मात्रा में तंबाकू, गांजा, बीड़ी और चिलम मिला था। पुलिस ने इसका जब्ती पंचनामा भी पदमनाभपुर में करवाया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post