रायपुर। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, मुख्यमंत्री निवास में देश के वरिष्ठ संत पूज्य स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। कल मुख्यमंत्री निवास में आरंग विधानसभा के विधायक गुरू खुशवंत साहब ने अपना जन्मदिन मनाया। सीएम साय ने इस अवसर पर उनको जन्मदिन की बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। और कहा, परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की कृपा उन पर सदैव बनी रहे।