छत्तीसगढ़ में बस्तर की ओर से राजधानी की तरफ और राजधानी रायपुर से बस्तर की तरफ जाने वाली रास्ते पर ओवरलोड ट्रकों का कहर लगातार जारी है।आज चारामा घाट में रायपुर की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार ओवरलोडेड ट्रक मोड़ में अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गई जिससे मौके पर ही कार चलाना चूर हो गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी रवि निर्मलकर से मिली जानकारी के अनुसार घटना बहुत दर्दनाक थी जिसमे तेज रफ्तार ओवर लोड ट्रक अनियंत्रित होकर बस्तर से रायपुर की ओर आ रही कार के ऊपर देखते ही देखते पलट गई। घटना की वीडियो वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग दिल्ली से घूमने आए थे । जिसमे घटना में दिल्ली से घूमने आए एक महिला समेत 4 लोगो की मौत हो गई।
आरटीओ के कार्यशैली पर उठे सवाल
दरअसल यह विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि ऐसी भारी भरकम वाहन सड़क पर मौत का सौदागर बनकर दौड़ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर हर जगह आरटीओ की गाडियां देखी जा सकती है लेकिन आरटीओ के अधिकारी अपनी जेब भरने खुलेआम वाहन को ओवर लोड होकर जाने दे देते हैं जिसे मासूम लोगों की दर्दनाक मौत हो रही है।