जैन दादाबाड़ी में सक्षम व्यापार मेला 30 से


रायपुर । विमल विंग्स भैरव सोसायटी द्वारा साधर्मिक भाई बहनों के व्यावसायिक सशक्तिकरण व उत्थान के उद्देश्य से एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में 30-31 मार्च को सक्षम व्यापार एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है। व्यापार मेला में छत्तीसगढ़ से 60 से ज्यादा उद्यमी अपने स्टॉल लगा रहे हैं।

विमल विंग्स की ममता सुराना ने बताया कि प्रोत्साहित करने के लिए सभी उद्यमियों को स्टॉल निःशुल्क दिए जा रहे हैं। सक्षम में महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जावेगी। बच्चों के लिए मेकअप शो रखा गया है। सक्षम का आकर्षण मूक बधिर बच्चों के उत्थान हेतु तम्बोला गेम रखा गया है। सक्षम में भाग लेने के लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव , धमतरी , कांकेर , जगदलपुर , राजिम , महासमुंद , भाटापारा आदि पूरे छत्तीसगढ़ से उधमी अपने प्रोडक्ट के स्टॉल एक ही छत के नीचे लगा रहे हैं। उधमियों के आवास भोजन की व्यवस्था विमल विंग्स द्वारा की जा रही है। सक्षम का उद्घाटन सांसद सुनील सोनी करेंगे। तम्बोला आयोजन के अवसर पर रायपुर पश्चिम के विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post