राजभवन के सचिवालय में 2 अफसरों की नियुक्ति

रायपुर। राजभवन के सचिवालय में दो अफसर पदस्थ किए गए हैं । इनमें हिना अनिमेष नेताम को उप सचिव और प्रियंका पांडे अवर सचिव शामिल हैं। इन्हें दीपक अग्रवाल और सरोज उइके के स्थान पर नियुक्त किया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हिना नेताम मंत्रालय में संयुक्त सचिव राजस्व, उच्च शिक्षा रहेंगी या दोहरे प्रभार में। हिना नेताम पिछले दिनों, राज्यपाल हरिचंदन से मुलाकात की थी। उसके बाद यह नियुक्ति की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post