ज्ञात हो कि शासन द्वारा रायपुर और दुर्ग संभाग अलग अलग संभाग बनाया गया है लेकिन आज पर्यंत तक एक ही कार्यालय से और एक ही संभागीय संयुक्त संचालक के द्वारा दोनो संभाग का एक साथ वरिष्ठता सूची एवम् पदोन्नति प्रक्रिया किया जा रहा है ।
जिससे कई जगह पदोन्नति पश्चात भी जगह की पूर्ति नहीं हो रही है और कर्मचारियों को भी संभाग बनने का फायदा नही मिल रही है इसलिए स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता और प्रांतीय टीम ने दोनो संभाग का अलग अलग वरिष्ठता सूची निकाल कर पदोन्नति प्रदाय करने पत्राचार किया गया । जिससे की दोनो संभाग के कर्मचारियों को उसका लाभ मिल सके ।
रायपुर और दुर्ग संभाग को अलग कर पदोन्नति प्रदाय किया जाय - टारजन गुप्ता
byAdmin
-
0