अग्निवीर वायुसेना की लिखित परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास ‘लक्ष्य‘ में प्रारंभ

 दंतेवाड़ा, 16 फरवरी 2024 | जिला प्रशासन की पहल पर दंतेवाड़ा के छात्रों के लिए अग्निवीर वायुसेना की लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु ‘‘लक्ष्य‘‘ में निःशुल्क कोचिंग क्लास प्रारंभ की गई है। इसके लिए समय सारणी अनुसार सुबह 8 से 10 बजे तक तर्कशक्ति एवं गणित तथा 11 से 1 बजे तक सामान्य ज्ञान विषय पढ़ाया जायेगा। इस संबंध में अग्निवीर वायु सेना में आवेदन करने वाले छात्र ‘‘लक्ष्य‘‘ में निःशुल्क क्लास की सुविधा का लाभ लेने हेतु +91-6265152991 पर सम्पर्क कर सकते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post