रायपुर, 29 फरवरी 2024 | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिह के दिशानिर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी के नेतृत्व में बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने एवं सुरक्षित जीवन के उद्देश्य से खालसा हायर सेकेंडरी स्कूल एवं माता सुंदरी हायर सेकेंडरी स्कूल में जनजागरुकता कार्य शाला का सफल आयोजन किया | अ पु अ चंचल तिवारी ने बच्चों को विद्यार्थी जीवन के महत्व को समझाया, नशा से होने वाले दुष्परिणाम की महत्पूर्ण जानकारी देने के साथ नशा से बचने के उपाय भी बताए | उन्होंने पुलिस को अपना मित्र मानकर आपराधिक बातों की जानकारी देने को प्रोत्साहित किया , साथ ही 112 नम्बर की महत्पूर्ण जानकारियां दी I समाजसेवी बी शैलजा डायरेक्टर साया फ़ाउंडेशन ने बच्चों को परिक्षा की तैयारी के उद्देश्य से महत्पूर्ण पांच बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं स्वयं दृढ़ निश्चय कर नशा व अपराध से दूर रहकर
अनुशासित जीवन व्यक्तित कर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से पढ़ाई कर अच्छे नागरिक बनने को प्रोत्साहित किये | पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने सायबर अपराध की जानकारी दी उन्होंने मोबाइल से होने वाले अपराधों की जानकारी देते हुए मोबाइल की सही उपयोगिता की जानकारी दी| वी बी एस राजकुमार समाजसेवी ने यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ नियमो का अनिवार्य रूप से पालन करने को प्रोत्साहित किया| अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी द्वारा नशा के विरुद्ध परिचर्चा एवं कविताएं, नारे में भाग लेने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कार दिया गया| इस कार्यक्रम का 40 शिक्षकों एवं लगभग 700 विद्यार्थियो ने लाभ लिया|