रायपुर :कहते है गांव के लोगो में जागरूकता नही होती है और ये भी कहते थे की वो लोग नशे वाले होते है पर कुछ दृश्य अलग है । दरअसल चंद्र नारायण निर्मलकर समाज सेवक है जो हमेशा समाज हित में कार्य करते रहें है।कल कुरूद ब्लॉक में अपनी नानी को ब्लड की कमी के चलते ब्लड की जरूरत थी तो उन्होने बताया तुरंत मैने हमारे बड़े भैया राहुल_शर्मा (युवा पहल) को रायपुर फोन लगाया भैया बोले हो जाएगा।
इसी बात को एक व्यक्ति कुरूद के सरकारी अस्पताल में सुन लिया की इस भाई को भी ब्लड की जरूरत है तो उसने खुद से मुझसे बात की और पूछा की भाई आपको ब्लड लगेगा तो हम से देदेंगे तो मुझे बहुत खुशी हुई अब लगा की।
अच्छे_कर्म_करो_फल_की_इच्छा_मत_करो,
रक्तदान साथी
रमन दीवान
विक्की बंशोल
अजय साहू
स्वयं मैं चंद्र नारायण निर्मलकर भी उनके साथ रक्तदान किया।
आप सभी का हृदय से धन्यवाद की आप लोग समय समय पर लोगो को जागरूक करते है जागरूकता गांव तक पहुंच चुकी है।