धमतरी: कचना -भखारा रोड पर स्कूली बच्चो और पालकों ने किया चक्का जाम

 


धमतरी। जिले के कुरूद क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शासकीय माध्यमिक स्कूल के बच्चे और पालकों ने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सड़कों पर उतर गए हैं। सुबह से ही स्कूली बच्चों और पालकों चक्का जाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में शिक्षक की कमी है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर बड़ा असर पड़ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला कुरुद क्षेत्र के कचना गांव का है। जहां बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और उनके परिजन सड़कों पर चक्का जाम कर दिए हैं और शिक्षक की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा बच्चों ने एक शिक्षक पर मानमानी का भी आरोप लगाया हैं। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों को समझाइश दे रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post