रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रहे है। चुनाव से पहले कांग्रेस को राहुल गांधी की इस यात्रा से काफी उम्मीदें हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ से भी होकर गुजरेगी।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तरीय विभिन्न समितियों का गठन करते हुए समिति में चेयरमेन नियुक्त किए हैं। साथ ही, प्रदेश में यात्रा के प्रवेशद्वार से यात्रा मार्ग रायगढ़ से खरसिया, खरसिया से कोरबा, कोरबा-कटघोरा से तारा, तारा-उदयपुर से अंबिकापुर, राजपुर, बलरामपुर, रामानुजगंज यात्रा मार्ग समिति का गठन करते हुए प्रभारी एवं सदस्यों की भी नियुक्ति की गयी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश स्तरीय गठित समिति और यात्रा मार्ग समिति में शामिल सदस्यों की सूची भी जारी कर दी है।
Tags
CGCMCabinetMeeting
CGCMVishnuDeoSai
CGDPR
Chhattisgarh
cmochhattisgarh
Dprcg
Featured
छत्तीसगढ़
जनसंपर्कछत्तीसगढ़