मुख्यमंत्री से सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

 



रायपुर, 3 जनवरी 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में विधायक गुरु खुशवंत साहेब के नेतृत्व में आए सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर में दिनांक 7 जनवरी को आयोजित होने वाले सतनामी समाज के प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री ने सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के सदस्यों को आमंत्रण हेतु आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर के अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे, सरजू प्रसाद, दिनेश खूंटे, पृथ्वीराज बघेल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post