रायपुर. अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अवसर सचिव अंशिका ऋषि पांडेय अवर सचिव ने आज आदेश जारी किया है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को 2:30 बजे तक अवकाश रहेगा. सारे शासकीय कार्यालय में हॉफ टाइम छुट्टी रहेगी.
आपको बता दें कि अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. इसके चलते केंद्र सरकार 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान कर चुके हैं. वहीं अब सीएम साय की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में भी आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी हो गया है.
Tags
छत्तीसगढ़