छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की महंगाई भत्ता की मांग जल्द पूरी होने वाली है। निर्वाचन आयोग से महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की जो अनुमति मांगी गई थी, इलेक्शन कमीशन ने अनुमति दे दी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत। बढ़ोतरी के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी DA-42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जायेगा।
इस बाबत निर्वाचन आयोग ने पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाली को सूचना दे दी है। निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद अब जल्द ही राज्य सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता में 4% बढ़ोतरी का आदेश जारी हो सकता है।