नवा रायपुर के ग्राम पलौद में होगा श्रीराम लीला एवं दशहरा महोत्सव का भव्य मंचन



 रायपुर:नवनीत नवदुर्गा उत्सव एवं रामलीला समिति पलौद ,नवा रायपुर छत्तीसगढ़  में नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयोजन समिति ने बताया कि हमारे ग्राम-पलौद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बजार चौक रंगमंच पर माता रानी के झांकी स्वरूप नव रुपी माता का स्थापना दिनांक - 15.10.2023 दिन रविवार से दिनांक- 24.10.2023 दिन मंगलवार तक किया जा रहा है।





 जिसमें माता के मनमोहक स्वरूप से हम सब का मन प्रफुल्लित हो रहा है ! इसी कड़ी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चन्द्र जी की भव्य श्रीराम लीला एवं दशहरा महोत्सव का मंचन होगा ! जिसमें आप सभी सम्मिलित होकर पुण्य लाभ के सहभागी बनें....


        


Post a Comment

Previous Post Next Post