रायपुर/19 अक्टूबर 2023। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज आज 19 अक्टूबर को दंतेवाड़ा पहुंचकर माता दंतेश्वरी दर्शन करेंगे। दोपहर 2.10 बजे नामांकन रैली एवं आमसभा में भाग लेंगे। दोपहर 3.25 बजे कारली पुलिस लाई हेलीपेड दंतेवाड़ा से जगदलपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3.55 बजे मां दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर पहुंचकर शाम 4.10 बजे होटल गणपति जगदलपुर पहुंचेगे।