Video: सांसद राहुल गांधी ने अपने अंदाज में भाजपा पर साधा निशाना कहा –जहाँ भी हम जाते हैं वायदा निभाते हैं।

 


सांसद राहुल गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा आप सभी का यहाँ स्वागत है। इतनी गर्मी में आप आये। अपना कीमती समय दिया। इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ। हमारा काम लोगों को जोड़ने का काम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है। हमने छत्तीसगढ़ में जो वायदे किये थे वो पूरे किये। किसानों को सही दाम दिये। कर्ज माफ किये। बिजली बिल हाफ कर दिया।

छत्तीसगढ़ में किसानों को धान के लिए सही दाम दिया। आज आप सभी प्रदेशों को देख लीजिए, लिस्ट निकालिये, धान के लिए सबसे ज्यादा पैसा कहाँ मिलता है। जवाब मिलेगा छत्तीसगढ़। हमने साफ दिखा दिया कि पैसा है और किसानों के लिए हमने वायदा पूरा कर दिया। जहाँ भी हम जाते हैं वायदा निभाते हैं।


 Video: प्रदेश स्तरीय राजीव युवा मितान सम्मेलन नया रायपुर से देखे लाइव –

Post a Comment

Previous Post Next Post