मॉडल्स क्लब गणेशोत्सव समिति मठपारा के द्वारा बृजमोहन अग्रवाल को किया गया आमंत्रित



मॉडल्स क्लब गणेशोत्सव समिति दुर्गा चौक मठपारा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर समिति द्वारा वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी को आमंत्रण पत्र देकर आमन्त्रित किया गया है। जिसे बृजमोहन अग्रवाल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए समिति को भव्य आयोजन हेतु शुभकामनाए दी।

इस वर्ष समिति के द्वारा विशाल गणपती जी की मूर्ति तो स्थापित की गई है साथ ही रामसेतु निर्माण स्थल झांकी भी बनाई गई है जिसमे हनुमान , नल नील, जामवंत , सुग्रीव समेत सारी वानर सेना पत्थरो में राम नाम लिखकर समुद्र में डालती दिख रही है। इसके साथ ही दूसरे छोर पर सोने की  लंका बनाई गई है। लंका तक पहुंचने  प्रभु श्रीराम ने समुद्र पर सेतु का निर्माण किया था । उस भव्य दृश्य को प्रस्तुत किया गया है। साथ ही जिसे देखने रोजाना सैकड़ों लोग आ रहे है। लोगो द्वारा झांकी को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। 

समिति द्वारा प्रतिवर्ष अलग अलग मनमोहक झांकियां बनाई जाती है । साथ ही पूरे गणेश उत्सव के दौरान अन्य आयोजन जैसे महाआरती और भंडारा का भी आयोजन किया जाता है। जिसमे सभी सदस्यगण और मोहल्ले वासी अपना पूरा सहयोग देते है। 

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रॉकी साहू ने सभी शहर वासियों को भी झांकी देखने और बप्पा का दर्शन करने आमंत्रित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post