सारंगढ़-बिलाईगढ़ : सारंगढ़ विकासखण्ड में बिहान की महिलाओं ने किए कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 


सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 सितम्बर 2023

सारंगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की महिलाओं द्वारा कई कार्यक्रम किए गए हैं। 



इसी क्रम में सारंगढ़ के रीपा- छिंद, रीपा- गोड़म और कोसीर गौठान में बिहान स्टाफ और बिहान संकुल संगठनों - माँ चंद्रहासिनी संकुल संगठन, रोशनी संकुल संगठन और उन्नति संकुल संगठन के कैडर्स द्वारा अलग अलग माध्यमों- मेहंदी, रंगोली, शपथ, रैली, कलश यात्रा के माध्यम से बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post