कोरिया, 08 अगस्त 2023
09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत स्थित ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम होंगे, इस कार्यक्रम में बैकुण्ठपुर अनुभाग के 27 गांवों के 151 व्यक्तिगत तथा दो सामुदायिक वन अधिकार पट्टा तथा सोनहत अनुभाग के तहत 16 गांवों के 65 व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे इस तरह 43 गावांे के कुल 218 वन अधिकार पट्टे का वितरण, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भटगांव पारसनाथ राजवाडे़ द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न समाज प्रमुखों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जायेगी साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राही मूलक सामग्रियांे का वितरण भी हितग्राहियों को किया जायेगा।