बलरामपुर| जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उपसंचालक ने बताया है कि राज्य योजना आयोग रायपुर द्वारा नवाचारों को प्रोत्साहन के उद्देश्य से आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु नवप्रर्वतकों से 31 अगस्त 2023 तक प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। नवाचार का प्रस्ताव भेजने हेतु दिशा-निर्देश तथा आवेदन पत्र की जानकारी व प्रारूप राज्य योजना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होंने इस संबंध में प्राचार्य एवं प्रबंधक उद्योग विभाग को संस्था नवप्रर्वतकों से सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग रायपुर को संलग्न आवेदन पत्र में ऑफलाइन या राज्य योजना आयोग के वेबसाइट में ऑनलाइन नवाचारों का प्रस्ताव समय-सीमा के भीतर भेजे गए प्रस्ताव की जानकारी कार्यालय उपसंचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को उपलब्ध कराने को कहा है।