मोहला, 31 जुलाई 2023
कलेक्टर एस जयवर्धन ने अधिकारियों को सड़कों से मवेशियों को हटाने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देशानुसार 31 जुलाई को अधिकारियों की टीम ने अभियान चलाकर मवेशियों की धरपकड़ कर हटाने का कार्य किया। अभियान में बस स्टैंड मोहला से लेकर पेट्रोल पंप तक सतत निरीक्षण एवं मानिटरिंग किया गया। इस दौरान सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाने की कार्यवाही किया गया। अभियान के तहत सड़कों पर बैठे मवेशियों को पकड़कर सड़क से हटाने की कार्यवाही की गई है। आगे भी अभियान चलाकर सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाने की कार्यवाही जारी रहेगा।