बलरामपुर : स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित


बलरामपुर, 06 जुलाई 2023

स्वामी आत्मानंद योजना के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत संचालित कुल 10 उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च. मा. विद्यालय बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, कुसमी, शंकरगढ़, रघुनाथनगर, रामचन्द्रपुर एवं चलगली विद्यालय में रिक्त (अंग्रेजी माध्यम) के पदों पर ‘‘वॉक इन इन्टरव्यू‘‘ के माध्यम से नियुक्ति की जानी है। शैक्षणिक योग्यता अनुसार पात्रताधारी इच्छुक अभ्यर्थी 12 जुलाई 2023 दिन बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च. माध्य. विद्यालय बलरामपुर में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें। आवेदन का प्रारूप एवं भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की बेवसाईटwww.deobalrampur.inपर उपलब्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post