खैरागढ़, 12 जुलाई 2023
कलेक्टर ने जिला पंचायत नोडल, जनपद सीईओ, पालिका सीएमओ एवं उपसंचालक कृषि को जिले के सभी गौठानों में काम करने वाले महिला समूह को और सशक्त बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गौठानों में उपलब्ध संसाधनों की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए गौठान समिति, पंचायत सचिव तथा कृषि एवं संबद्ध विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित कर कमियों को दूर करने और सभी सक्रिय गौठानों में औसतन लक्ष्य लेकर प्रतिदिन गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना है इसका प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन करें। गोठानों में गोबर खरीदी से पशुपालकों व किसानों की आय में वृद्धि हों।
इस अवसर पर
जिला पंचायत नोडल दिलीप कुर्रे, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, सहायक परियोजना अधिकारी प्रकाश तारम, जनपद पंचायत सीईओ जे.एस. राजपूत, सतीश देशलहरा, पालिका सीएमओ कुलदीप झा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल आलोक शर्मा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।