जगदलपुर, 26 जुलाई 2023
जिले के अंतर्गत आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड, बेसोली, तोकापाल, लोहण्ड़ीगुड़ा, बास्तानार और दरभा में वर्ष 2023-24 में कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं हेतु लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं की मेरिट अनुसार अंंितम सूची जिले के समस्त एकलव्य विद्यालयों और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय जगदलपुर में चस्पा कर दी गई है।