जगदलपुर : सत्र 2023-24 हेतु एकलव्य विद्यालय में लेटरल एंट्री कक्षा 11वीं हेतु प्रावधिक सूची जारी

 

जगदलपुर 31 जुलाई 2023

 बस्तर जिला अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड, बेसोली जिला-बस्तर में वर्ष 2023-24 में कक्षा 11वीं हेतु लेटरल एंट्री के माध्यम से कक्षा 10वी के अंको के आधार पर मेरिट अनुसार छात्र-छात्राओं की प्रावधिक चयन सूची दावा आपत्ति हेतु 01 अगस्त से 03 अगस्त 2023 तक जिला कार्यालय के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जगदलपुर जिले में संचालित एकलव्य विद्यालयों में दावा-आपत्ति हेतु चस्पा की गई है।
सहायक आयुक्त व पदेन सचिव जिला स्तरीय समिति ने बताया कि अभ्यर्थी 03 अगस्त शाम 03 बजे के पूर्व एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दरभा (वर्तमान में धरमपुरा न0 2 में संचालित है) में दावा आपत्ति आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post