सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करें

 मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 24 जून कलेक्टर श्री एस जयवर्ध ने आज जिले के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक लेकर निर्वाचन कार्य के लिए किए जा रहे तैयारियों की गहन समीक्षा की । कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य अति महत्वपूर्ण कार्य है। निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्वाचन कार्य के लिए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 17 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़े, इसके लिए गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करें।

         कलेक्टर ने कहा कि ऐसे मतदाता जो अन्य स्थानांतरित हो गए है। अथवा जिनका मृत्यु हो गया है, उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित करने की कार्यवाही भी अनिवार्य रूप से करें। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची में अति विशिष्ट व्यक्तियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों का नाम किसी भी दशा में मतदाता सूची में सम्मिलित होने से ना छूटे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।  उन्होंने कहा कि मतदाता सूची त्रुटिरहित बने। इसके लिए पूर्ण जवाबदारीपूर्वक  कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा सुनिश्चित किया जाए। मतदान केंद्रों में रनिंग वाटर की व्यवस्था हो साथ ही मतदान केंद्रों में रैम्प की व्यवस्था बनाने की कार्यवाही भी समय पर कर लेवे।  कलेक्टर ने कहा कि अपने निर्धारित क्षेत्र के अंतर्गत मतदाता सूची का अवलोकन करते हुए छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अपने स्तर पर पूर्ण कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि जिन नागरिकों का मृत्यु हो गया है उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित करने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए तहसील स्तर पर कारवाही किया जाए। कलेक्टर ने बीएलओ और सुपरवाइजर से कहा कि स्थानीय स्तर पर मतदाता सूची बनाने में आप की महती भूमिका है, आप सभी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने दायित्व का निर्वहन जवाबदारी पूर्वक करें। बैठक में मोहला अनुविभागिय अधिकारी राजस्व श्री हेमेंद्र भूआर्य उपस्थित थे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत नियुक्त सभी बीएलओ और सुपरवाइजर वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post