दक्षिण विधानसभा में भारत जोड़ो यात्रा युवा कांग्रेस

 




युवा कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर रायपुर के दक्षिण विधानसभा में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई।।


छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा के बूढ़ा तालाब स्थित भुवनेश्वर मंदिर के सामने से लाखे नगर चौक तक युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष पर भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पदयात्रा कर महंगाई बेरोजगारी एवं देश एकता की भावना को लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभाओं में 16 जून से 19 जून तक किया गया इस भारत जोड़ो यात्रा में 3 दिनों में हर एक विधानसभा में 50 किलोमीटर कि भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई आज रायपुर राजधानी में विशेष रूप से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा के दौरान "नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो" के नारे लगाए गए साथी बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए।।


प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा आज हमारे नेता  राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर हमने 16 जून से 19 जून तक छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं में 50 किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली आज इस पदयात्रा का समापन राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा समापन किया गया आज हमने भुवनेश्वर मंदिर से लेकर लाखे नगर चौक तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली इस यात्रा का मकसद केंद्र सरकार की जो नीतियां आम जनता के खिलाफ चल रही है जिससे आज देश में इतिहास की सबसे बड़ी बेरोजगारी दर एवं महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और देश में केंद्र की बीजेपी शासन द्वारा जिस प्रकार लोगों को अलग किया जा रहा है आप से नफरत और भेदभाव फैलाया जा रहा है उसके खिलाफ और आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हमने हमारे नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर भारत जोड़ो यात्रा निकाली।।


प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर 3 दिन का भारत जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विधानसभा पर निकाला गया सभी पदाधिकारियों द्वारा 90 विधानसभाओं में बेहद सफलतापूर्वक इस यात्रा को निकाला गया आज हम आने वाले समय में भी इस तरह के यात्रा लगातार विधानसभा चुनाव तक  किसी ना किसी अवसर पर निकालते रहेंगे।।


  

Post a Comment

Previous Post Next Post