धमतरी 27 जून 2023
सांसद, स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद मोहन मंडावी की अनुशंसा पर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने मगरलोड के ग्राम भोथीडीह स्थित शीतला पारा में सांस्कृति भवन निर्माण हेतु दो लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति वर्ष 2022-23 के लिए दी है। कलेक्टर रघुवंशी ने इस कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मगरलोड को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है।