जगदलपुर : एथलेटिक्स तीरंदाजी अकादमी रायपुर एवं एक्सीलेंस सेंटर बिलासपुर हेतु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 07 जुलाई को क्रीडा परिसर में


 जगदलपुर, 30 जून 2023

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत गैर आवासीय तथा आवासीय अकादमी रायपुर एवं एक्सीलेंस सेंटर बिलासपुर में एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी खेल के खिलाड़ियों को चिन्हीत कर प्रवेश देने के अनुक्रम में 07 जुलाई को सुबह 8.30 बजे से क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में टेलेन्ट सर्च प्रोग्राम के अंतर्गत जिले के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया गया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि चयन हेतु प्रशिक्षक एवं अधिकारियों का दल रायपुर व बिलासपुर से जगदलपुर पहुंचेगे। चयन में खिलाड़ियों की आयु एथलेटिक्स के लिए 14 से 17 वर्ष एवं आर्चरी में 12 से 16 वर्ष के मध्य (31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में) हो वे चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे। खिलाड़ियों के चयन हेतु एथलेटिक्स में दोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त भारतीय टीम के पूर्व प्रशिक्षक श्री जसविंदर सिंह भाटिया, हेड कोच बिलासपुर सेंटर पी जी जयकृष्णन एनआईएस कोच सुदर्शन कुमार सिंह, एमआईएस कोच तीरंदाजी में निलेश गुप्ता एक्सीलेंस सेन्टर बिलासपुर, अनिल सिंह एसटीसी साई रायपुर एवं तीरंदाजी प्रशिक्षक इतवारी राज जगदलपुर आ रहे हैं।
खिलाडियों का चयन होने पर बिलासपुर एक्सीलेंस सेन्टर एवं रायपुर अकादमी में रख कर खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अकादमी में खिलाडियों को शासन द्वारा आवास, भोजन एवं पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। चयन ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 07 जुलाई को प्रात 8.30 बजे क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में उपस्थित होकर अकादमी चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post