होटल मैनेजमेंट हेतु आवेदन 12 मई तक

   



 इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, नवा रायपुर छत्तीसगढ़ शासन, पर्यटन विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ का राज्य का प्रथम एवं एकमात्र शासकीय होटल प्रबंध संस्थान में डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु जिले के योग्य एवं इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। इंस्ट्टीयूट में डिग्री (12 वीं साईंस से उत्तीर्ण) एवं डिप्लोमा (12वीं किसी भी विषय से उत्तीर्ण) कोर्स करने वाले छात्रों का द ललित लक्ष्मी विलास पैलेस उदयपुर, जे.डब्ल्यू मेरियट पूणे, वेलकम होटल्स बाय आईटीसी रायपुर, हयात रायपुर, फेयरमोंट जयपुर मेफेयर लेक रिसार्ट, नवा रायपुर जैसे प्रतिष्ठित होटलों में शत् प्रतिशत् प्लेसमेंट दिया जायेगा। इस सत्र में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में उपलब्ध है तथा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 मई 2023 निर्धारित की गई है, आवेदक समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। विलंब से प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post